December 27, 2025

आसमान से सीधा हाइवे पर गाड़ियों के बीच आ गिरा विमान, खौफनाक मंजर कैमरे में कैद

अमरीका : सोशल मीडिया पर रोजना कई तरह के वीडियो वायरल होते है, ऐसे ही एक वीडियो अमरीका के कैलिफोर्नियो से सामने आया है, जिसमें सड़क पर ही एक छोटे प्लेन ने लैंडिंग कर दी।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर लैंडिंग के दौरान प्लेन से आग की चपटे भी निकली है। वहीं जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो पुराना है लेकिन लोग इसे खूब वायरल कर रहे है।रिपोर्ट के अनुसार, हाइवे पर एक सिंगल इंजन वाले छोटे प्लेन ने हाइवे पर खतरनाक लैंडिंग की। उस दौरान हाइवे पर काफी गाड़ियां चल रही थीं। लैंडिंग से पहले विमान एक ट्रक से टकराया। इसके बाद विमान में से आग की लपटें निकलने लगीं। जब विमान नीचे सड़क पर गिर रहा था तो उसका एक विंग सड़क पर गुजर रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गया। इससे प्लेन के विंग के परखच्चे उड गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान टकराने पर सड़क पर उछलता हुआ और आग की लपटों में घिरता हुआ दिखाई दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल ने कहा कि विमान में 3 लोग सवार थे। पायलट एंड्रयू चो ने कहा कि उसने दिन में एक छोटी यात्रा के लिए पास के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। जब वापस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी, तो उसके विमान ने अचानक पॉवर खो दी और इंजन बंद हो गया। ऐसे में पायलट को हाइवे पर ही प्लेन लैंड कराना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *