February 5, 2025

स्वास्थ्य विभाग ने सर्पदंश के उपाय व बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी की सांझा

1 min read

सांप के काटने पर झाड़ फूंक में समय व्यर्थ न गवा कर मरीज को जल्द अस्पताल पहुंचाएं – एसडीएम सुंदरनगर

सुंदरनगर, 12 जून 2024।
एसडीएम सुन्दरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सर्पदंश के उपाय व बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में सांप अपने बिलों से निकलकर बाहर आ जाते हैं तथा राह चलते किसी व्यक्ति को दंश मार देते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गम्भीर समस्या है। सर्पदंश से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है।

सांपों व सर्पदंश से बचने के उपाय

एसडीएम ने बताया कि सर्पदंश अक्सर गांव में पानी से भरे खेतों में, घास काटते हुए, राह पर चलते हुए या लापरवाही से सांप पकड़ने की कोशिश करने पर हो सकता है।
सांप से बचने के लिए घर के अंदर व बाहर विभिन्न उपाय किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शयन कक्ष के आसपास अनाज का भंडार जमा ना करें, चूहों को न पलने दें, अंधेरे में टॉर्च का उपयोग करें, जूते को झाड़ कर पहने, जमीन पर ना सोएं, मच्छरदानी का प्रयोग करें, गद्दे को चारों ओर दबा लें, वस्तुएं एक जगह इकट्ठी ना रखें, घनी झाड़ियां में लंबे गम बूट डालकर चलें, घास काटने से पहले डंडे से घास को अच्छी तरह झाड़ लें, दरवाजे पर ज्यादा जगह ना छोड़े व दहलीज बना लें, सांप के काटने पर झाड़ फूंक में समय व्यर्थ ना गवाएं तथा मरीज को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाएं।

सांप काटने पर क्या करें

एसडीएम ने बताया कि मरीज को धीरज दिलाएं, मरीज को स्थिर रखें, घाव को पानी से धोएं, घाव को साफ कपड़े से ढक दें, सारे आभूषण निकाल दें और कपड़े ढीलें कर दें क्योंकि सूजन हो सकती है। मरीज को हिलने डुलने ना दें, घाव के ऊपर या नीचे टूर्निकेट नहीं लगाएं (रक्त प्रवाह को नहीं रोकें)। मरीज को नजदीकी अस्पताल लें जाएं जहां पर विश-रोधी दवा उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि अधिकांश मौतें डर, सदमा और गलत या देर से इलाज मिलने के कारण होती है।