February 5, 2025

हिमाचल प्रदेश के नेरूवा, फेडजपुल, मार्ग पर एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार

शिमला ,  हिमाचल प्रदेश के नेरूवा, फेडजपुल, मार्ग पर एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान भोप सिंह (42) पुत्र हरी राम गांव रमदाडा़ डाकघर टेलर तहसील नेरूवा जिला शिमला के रूप में की है।

गाड़ी की दुर्घटना जमराडी बेरियर से लगभग तीन किलोमीटर दूर बथाल नामक स्थान पर हुई। पुलिस सूचना मिलने पर पहुंच गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरूवा अस्पताल भेज दिया गया है। दुघर्टना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।