गुरनाम सिंह भल्ली ने आईटीआई श्री आनंदपुर साहिब का कार्यभार संभाला
श्री आनंदपुर साहिब,राज घई, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब ने आई.टी.आई. नंगल के प्रिंसिपल गुरनाम सिंह भल्ली को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री आनंदपुर साहिब का अतिरिक्त प्रभार दिया है। विभाग द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य गुरनाम सिंह भल्ली ने अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर आईटीआई श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर प्रिंसिपल गुरनाम सिंह भल्ली का सभी स्टाफ ने स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर प्राचार्य गुरनाम सिंह भल्ली ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सरदार सिंह बैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह मंत्री द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी लगन और ईमानदारी से निभाएंगे।उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस के निर्देशानुसार. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री आनन्दपुर साहिब को मॉडल आई.टी.आई. बनाया जायेगा तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के साथ ही विद्यार्थियों का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जायेगा।