केनरा बैंक ने पिछले दिसंबर में अपनी म्यूचुअल फंड अनुषंगी को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी
1 min read
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने जीवन बीमा उद्यम केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि बैंक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये जीवन बीमा कंपनी को शेयर बाजारोंमें सूचीबद्ध करके अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। हालांकि यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय सेवा विभाग की मंजूरी के अधीन है। निर्गम का आकार, निर्गम लाने का उपयुक्त समय और निर्गम के तौर-तरीकों पर समय के हिसाब से फैसला किया जाएगा।इस जीवन बीमा कंपनी में केनरा बैंक के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि विदेशी साझेदार के रूप में एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तीसरे साझेदार पंजाब नेशनल बैंक के पास इस कंपनी की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके साथ ही केनरा बैंक ने अपनी म्यूचुअल फंड अनुषंगी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (सीआरएएमसी) का भी निर्गम लाकर 13 प्रतिशत इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। केनरा बैंक ने पिछले दिसंबर में अपनी म्यूचुअल फंड अनुषंगी को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।