राजकीय महाविद्यालय रामपुर के सभागार में तीसरा व अन्तिम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
1 min read
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस.डी.एम. रामपुर निशान्त तोमर की अध्यक्षता में जी.बी. पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर के सभागार में तीसरा व अन्तिम प्रशिक्षण आयोजित
शिमला (रामपुर), लोक सभा चुनाव 2024 के तहत रामपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मचारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस.डी.एम. रामपुर निशान्त तोमर की अध्यक्षता में जी.बी. पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर के सभागार में तीसरा व अन्तिम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें रामपुर विधान सभा के 156 पोलिंग बूथ में तैनात करीव 750 अधिकारियो व कर्मचारियों को 01 जून को मतदान के दिन पोलिंग बूथ में ईवीएम व वीवीपैट को किस तरह स्थापित व आवश्यक दस्तावेजों के इन्द्राज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण में 183 टीमें बना कर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें रिजर्व पोलिंग टीम के सदस्यों को भी रखा गया ताकि यदि किसी पोलिंग बूथ में उनकी आवश्यकता पडे तो उन्हें तुरन्त भेजा जा सके । प्रशिक्षण में ईवीएम मशीनें स्थापित कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसे स्वयं संचालित करने दिया गया ताकि पोलिंग के दिन कोई कठिनाई न हो ।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदान आरम्भ होने से पहले राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटो के सामने मॉक पोल मतदान आरम्भ होने से 90 मिनट पहले आरम्भ करें । मॉक पोल के दौरान हर बटन को अच्छी तरह दबा कर देखे कि सभी बटन ठीक से कार्य कर रहे है या नहीं । मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर ईवीएम को सील कर उसी दिन कंट्रोल रूम में जमा करवाना अनिवार्य होगा और सभी अधिकारी ईवीएम को निर्वाचन विभाग द्वारा अधिकृत वाहन में ही कन्ट्रोल रूम तक पहुंचाएं । यदि कोई ईवीएम के लिए निजी वाहन प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सक्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
उन्होने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को 30 मई को सुबह 08 बजे से अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जाएगा ताकि 31 मई को सभी अधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ का जायजा लेकर 01 जून को सुबह मतदान से 90 मिनट पहले ईवीएम व वीवीपैट को स्थापित कर सके । उन्होने सभी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से कहा कि यदि कोई समास्या आए तो समय पर निर्वाचन विभाग को सूचित करे ताकि समय रहते समास्या का समादान किया जा सके ।
निशान्त तोमर ने चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियो व कर्मचारियो को शुभकामनाएं दी व कहा कि इसे सफल बनाने में आप सभी का विशेष योगदान होगा ।