March 12, 2025

जिला में अगले कुछ दिन तक तीव्र हिट वेव चलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है

डीसी झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह ने हीट वेव से बचाव को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

◾डीसी ने कहा: बिजली व पानी को लेकर जिलाभर में स्थिति, निर्बाध सप्लाई में आ रही दिक्कतों व इसके निवारण के लिए किए जा रहे प्रबंधों की विस्तृत रिपार्ट लेने उपरांत कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिजली व पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखी जाए। बिजली निगम की ओर से ऐसे अत्यधिक लोड वाले फीडर की पहचान कर उसमें से कुछ लोड दूसरे फीडर पर ट्रांसफर किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें निर्माणाधीन स्थलों पर श्रमिकों के कार्य का शेड्यूल निर्धारित किया जाए,गर्मी के चलते सुबह व शाम के समय ही श्रमिकों से कार्य लिया जाए। कमर्शियल गतिविधियों में पेयजल का न हो इस्तेमाल। लोगों से बिजली बचाने का आह्वान करते हुए कहा इस्तेमाल में नही आ रहे सभी बिजली उपकरणों को बंद रखे। उन्होंने लोगों से पानी बचाने का भी आह्वान करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की खपत अधिक होती है। ऐसे में पानी के नल पर हमेशा टूंटी का प्रयोग करे और पानी की जरूरत पूरा होने पर इसे बंद कर देना चाहिए ताकि अन्य जरूरतमंद को भी पानी मिल सके।