नाचन निर्वाचन क्षेत्र से 21मई से 26 मई तक मतदान के लिए घर-घर दस्तक देंगी मोबाईल पोंलिग टीमें
28-नाचन (अ.ज.) विधान सभा क्षेत्र में 21मई से 26 मई तक मोबाईल पोलिंग टीमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए घर-घर दस्तक देने पर राजकीय महाविद्यालय बासा में पोलिंग पार्टी के सभी सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर ,पोलिंग ऑफिसर के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टी को नाचन निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोस्टल बैलट से मतदान करने वाले मतदाताओं पर जानकारी देते हुए कहा कि 28-नाचन (अ.ज.) विधान सभा क्षेत्र के अन्र्तगत कुल 634 मतदाताओं ने घर में मतदान करने का विकल्प दिया हैं जिसमे से 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं की सख्या 162 तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की सख्या 472 हैं। मतदान करवाने के लिए 14 टीमों का गठन किया गया हैं। जिसमें 14 सेक्टर अधिकारियों,14 माइकों आब्जर्बर ,28 मतदान कर्मी तथा 14 सुरक्षा कर्मी के साथ सम्बन्धित मतदान केंद्र के बीएलओ भी मौजूद रहेंगें । सहायक निर्वाचन अधिकारी के द्वारा पोलिंग पार्टियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शेडयूल के अनुसार ही पोलिंग टीमों द्वारा पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए तथा इस मतदान की प्रक्रिया की सुरक्षा तथा पारदर्शिता को सुनिश्चित करें। पोस्टल बैलेट मतदान की तमाम प्रकिया की वीडियोग्राफी भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान के लिए जो शेड्यूल बनाया गया है उसे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा कर लिया गया है । सहायक निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपस्थित मोबाइल पोलिंग पार्टी को 21 मई 2024 को मोबाईल पोलिगं पार्टियां द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के 134 वोट, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के 39 वोट मतदान केन्द्र कोट-1. कोट-2, रैफल, शाली, कटाहची, दियारगी, डुगराई-1, डुगराई-2, कनैंड-1, कनैड-2, भौर-1, भरजवाणु-1, भरजवाणु-2, घागल, महादेव 1 महादेव-2, महादेव-३, कांगर, द्रमण, धार-1, पंडार, घरोट, कुटाहची, मसोगल, चुरासनी, डीएफपी देवीदहड़, जहल, शाला-1, शाला-2, कोट, बालहड़ी, स्याज-1, थम्लाह क्षेत्र के मतदाताओं का मतदान करवाएगी तथा 22 मई 2024 को मोबाईल पोलिगं पार्टियां 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के 109 वोट, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के 41 वोट मतदान केन्द्र दाण, बग्गी-1, बग्गी-2, छम्यार-1, छम्यार-2, दियारगी-2, सलवाहण-1, ढावण-1, भौर-2, साई-2, छातर, जुगाहण, लोयर वैहली, खतरवाड़ी, चाम्बी, भराड़ी, घरटोली, धार-2, स्याजीकोठी, परिच्छी, झुगीं, शांडरा, कनेज,सरयाच, धगयारागलू, छैनमेगल, जयोग, किंलिग, चच्योट-2, नौण, गोहर, देलग, दलीकर, कासन, वैला तथा 23 मई 2024 को मोबाईल पोलिगं पार्टियां 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के 85 वोट, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के 26 वोट मतदान केन्द्र चौखड़ी, वृखमणी, भयारटा, सलवाहण-2, अप्पर वैहली, डोलधार, पनयास, फंगवास, वरनोग, धीस्ती, बाग, बाढू, किलिंग, चच्योट-1, चच्योट-2, कांडी टिल्ली, गवाड़ तथा 24 मई 2024 को मोबाईल पोलिगं पार्टियां 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के 91 वोट, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के 26 वोट मतदान केंन्द्र मगर, पाधरू, मंदरटाड़ा, ढावण-1, चौक-1, चौक-2, फगवाओं, धरवार, सेरी, लोट, शिल्हणु, चच्योट-1, दाड़ी, चैलचौक, कन्डोल, कूट तथा 25 मई 2024 को मोबाईल पोलिगं पार्टियां 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के 45 वोट, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के 30 वोट मतदान केंन्द्र रजवाड़ी, अणु, ढावण-1, ढावण-2, पलौटा, फगवाओं, घीड़ी, थमाड़ी कूनसोट, तुना, नांड़ी, कटवांढी तथा 26 मई 2024 को मोबाईल पोलिगं पार्टियां 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के 8 वोट मतदान केन्द्र पलौटा-2, शेरढ, थमाडी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में पहले दौर पर मोबाईल टीम के माध्यम से घर-घर जा कर मतदान करवायें जायेगें। तथा उन्होंने बताया कि 27 व 28 मई में को पहले दौर के दौरान छूटे हुए मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए दोबारा मोबाइल टीम दौरा करेंगी।
