March 14, 2025

बीजेपी की जीत हुई तो योगी को सीएम पद से हटाया जाएगा

1 min read

लखनऊ में बोले द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल

लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह को अपना वारिस बनाएंगे। अमित शाह के सामने जो बाधा बने, उनका पत्ता साफ किया गया। उन्होंने कहा शिवराज, रमन सिंह, फडनवीस, खट्टर, राजे और सभी को एक-एक करके खत्म कर दिया गया। एक ही शख्स हैं, जो इनके लिए कांटा बन सकते हैं, तो इनको भी हटाने का पूरी तरह से प्लान बना लिया है। केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी 400 पार सीटें मांग रही है। उनका कहना है कि बड़ा काम करना है। मैं बता रहा हूं कि ये लोग संविधान को तार-तार करने के लिए 400 मांग रहे हैं। मेरे हिसाब से बीजेपी को 220 से कम सीटें मिलने वाली हैं। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्णाटक, महाराष्ट्र, बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान… यहां सीटें कम हो रही हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है। बीजेपी 400 का नारा दे रही थी। वो आरक्षण पर सबसे पहले हमला करेगी। जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। अखिलेश यादव ने कहा, रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई तो लड़ना ही है, लेकिन पहले संविधान बचाने की लड़ाई है। इंडिया गठबंधन बीजेपी को हटाने जा रहा है।