March 14, 2025

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज द्रंग स्थित नारला मे ईवीएम कमिश्निंग की जायेगी

1 min read

पधर , सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर 30- द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय डिग्री कॉलेज द्रंग स्थित नारला में स्ट्रांग रूम में ईवीएम की कमिशनिग 22 मई से 25 मई 2024 तक की जाएगी । उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि वह अपने जो एजेंट मतदान के दौरान या कमिश्निंग के दौरान नियुक्त करने के लिए 10 नंबर फॉर्म भरकर 20 मई 2024 तक एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर ने कहा कि सभी मशीनों की पांच प्रतिशत टेस्टिंग और 1000 वोट मतदान करने की प्रक्रिया की जाएगी । यह कार्य 22 मई से 25 मई 2024 तक किया जाएगा
यह सारी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशों के अनुरूप की जाएगी।