डॉ. बलजीत कौर द्वारा महिला सशक्तिकरण पॉलिसी के लिए एन. जी. ओज़ को सुझाव भेजने की अपील
30 अप्रैल तक भेजे जा सकते हैं सुझाव
शिवालिक पत्रिका, चंडीगढ़, पंजाब राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब राज्य के महिला सशक्तिकरण के एन. जी. ओज़ से अपील की कि महिला सशक्तिकरण सम्बन्धी बनाई जाने वाली पॉलिसी के लिए सुझाव भेजें।डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य की महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और प्रोग्रामों को सही ढंग से डिज़ाइन और लागू करने के लिए नये सिरे से नीति बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब राज्य महिला पॉलिसी बनाने का प्रयास किया गया है। जिसमें प्रमुख महिला चिंतकों, एक्टिविस्टों और माहिरों का सहयोग लिया जायेगा। कैबिनेट मंत्री ने राज्य की महिलाओं की भलाई के लिए काम करती संस्थाओं, एन. जी. ओज़ और व्यक्तियों से अपील की कि वह ईमेल आई. डी. dsswcd@punjab.gov.in, srewpunjab@gmail.com और दफ़्तर डायरैक्टोरेट सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब, एस. सी. ओ. नंः 102-103, सैक्टर-34 ए, चंडीगढ़ पर अपने सुझाव 30 अप्रैल, 2023 तक भेजें।
