जिले की गली-गली में गूंज रही मतदाता जागरूकता के नारों व गीतों गूंज
मतदाता जागरूकता: बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर हो रहा मतदान अवेयरनेस हेतु अनाउंसमेंट
झज्जर, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में जोशपूर्ण तरीके से जागरूकता अभियान जारी है। समाज के प्रत्येक वर्ग तक वोट के महत्व का संदेश पहुंचाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जागरूकता हेतु ऑडियो क्लिप व गीत रिलीज किए हैं, जिनकी जिले में सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है व अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। इसके अलावा शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को वाले टिपर वाहनों पर लगे लाउड स्पीकरों के माध्यम से भी चुनाव जागरूकता के गीतों को आमजन को सुनाया जा रहा है, ताकि वह अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग बेहतर सामंजस्य के साथ चुनाव को लेकर कार्य कर रहे हैं।विभागों के तालमेल से अनेक जागरूकता की गतिविधियां सुगमता से आयोजित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु कई ऑडियो रिलीज की गई हैं। इन ऑडियो व गीतों में आमजन को मतदान करने व वोट बनवाने के लिए अपील की जा रही है। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए कई एप लॉन्च किए हैं जिनके बारे में ऑडियो के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया जा रहा है कि वह घर बैठे एप के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि चुनाव ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से ऑडियो का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी चुनाव आयोग का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है ताकि जिले में सर्वाधिक मतदान हो व चुनाव प्रक्रिया की जानकारी लोग घर बैठे एप्स के माध्यम से प्राप्त कर सकें।
