December 23, 2025

मौसम परिवर्तनशील, गेहूं के उठान में तेजी लाएं खरीद एजेंसियां: डीसी

खरीद एजेंसियों के साथ मीटिंग में डीसी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

झज्जर, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले की अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर खरीदी जा रही गेहूं व सरसों के उठान कार्य को लेकर खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग में एफसीआई, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग के अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये।
डीसी ने एजेंसियों को खरीद व स्टोरेज की वर्तमान स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए प्लानिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियां गेहूं की अनुमानित आवक के बारे में आंकड़े एकत्रित करते हुए उसके स्टोरेज का इंतजाम करें। सबसे पहले ऐसी मंडियों में रखे गेहूं का उठान कार्य करें जहां अनाज खुले में पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी से गेट पास के बारे में जानकारी लेते हुए अनुमानित आवक का आंकलन करें। डीसी ने कहा कि मौसम परिवर्तनशील है व बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर खुले में पड़े गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाएं।बैठक में एफसीआई के परचेज ऑफिसर डिंपल सैनी, डीएफएससी कुशल पाल बूरा, हैफेड मैनेजर हंसराज, मैनेजर एचडब्ल्यूसी अजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

53 प्रतिशत गेहूं व 77 प्रतिशत सरसों का हुआ उठान

उठान के लिए रेक लगने से गेहूं के उठान में तेजी आई है। वीरवार 25 अप्रैल की शाम तक 53 प्रतिशत गेहूं तथा 77 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ था। जिला में मंडियों में अब तक एक लाख 291 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 48 हजार 674.2 सरसों की खरीद की जा चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडियों से अभी तक 47 हजार 297 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है जबकि खरीद की गई सरसों 37 हजार 692.29 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *