December 24, 2025

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका

मौजूदा सरपंच सुखविंद्र कौर  आप में शामिल

फगवाड़ा, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब गांव रणधीरगढ़ की मौजूदा सरपंच सुखविंद्र कौर ने भगवंत मान सरकार की कारगुजारी और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल होने का ऐलान कर दिया। सरपंच सुखविंदर कौर और उनके साथियों अमित सिंह, बलवीर सिंह, जंग बहादुर सिंह, जगीरी लाल, दलजीत सिंह, भुपिंदर सिंह नंबरदार, ज्ञान कौर पूर्व पंच, राम लुभाया पंच, कमलजीत कौर, हरजीत कौर आदि का स्वागत करने के लिये विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान के पुत्र हरनूर सिंह हरजी मान, पार्टी की जिला प्रधान मैडम ललित सकलानी, डा. जतिन्द्र कुमार चब्बेवाल और वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड गांव रणधीरगढ़ पहुंचे। दलजीत सिंह राजू और डा. जतिंदर कुमार ने सरपंच सुखविंदर कौर व अन्यों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकसभा हलका होशियारपुर से आप उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क करें। सरपंच सुखविंद्र कौर ने विश्वास दिलाया कि डा. राजकुमार चब्बेवाल को निर्णायक बढ़त दिलाई जायेगी। इस अवसर पर अवतार सिंह सरपंच पंडवा, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, ब्लाक प्रधान फौजी शेरगिल, ब्लाक प्रधान कुलवीर सिंह, केशी गंडवा, अमरिन्द्र सिंह, मनप्रीत सिंह, गोरा हरदासपुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *