December 26, 2025

सेल्फी भेजने वाले तीन बच्चों को हर जिले में हम करेंगे पुरस्कृत, देंगे कैश अवार्ड

नो योर कैंडिडेट एप को डाउनलोड कर उम्मीदवार की पृष्ठभूमि जानें, फिर करें वोट

चंडीगढ़  उम्मीदवार की सम्पूर्ण पृष्ठभूमि को जान-समझकर अपने मत का प्रयोग करने तथा अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर इस बार चुनाव आयोग ने बड़ी पहल की है। खास तौर पर इसे लेकर आधुनिकीकरण का बखूबी प्रयोग इस बार देखने को मिलेगा। इसके लिए आयोग द्वारा एप बनाए गए हैं। साथ ही आयोग ने अधिक फ़ीसदी मतदान करवाने के लिए हर जिले से तीन बच्चों को कैश अवार्ड से पुरस्कृत करने की भी योजना बनाई है। यह महत्वपूर्ण जानकारी स्वयं हरियाणा के चीफ इलेक्टरोल ऑफीसर अनुराग अग्रवाल ने उत्तम हिन्दू से बातचीत के दौरान दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि हर नागरिक चुनावों को लेकर जागरूक होना चाहिए। अगर कहीं आसपास चुनाव संबंधित नियमों की उल्लंघना देखें तो तुरंत प्रभाव से एप पर फोटो- वीडियो व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाएँ, 100 मिनट में बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही इस बार 85 की उम्र से अधिक वाले मतदाताओं तथा 40 फ़ीसदी से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं को बूथ पर आने की आवश्यकता नहीं होगी। पोलिंग पार्टी स्वयं उनके निवास पर जाकर उनका वोट डलवाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *