December 26, 2025

मान बोले-मैं पंजाब को सिर्फ पंजाब बनाना चाहता हूं

जालंधर में पवन टीनू के हक में CM का रोड शो, मान बोले-मैं पंजाब को सिर्फ पंजाब बनाना चाहता हूं, ना कि यूके व अमेरिका

जालंधर,  जालंधर लोकसभा सीट को लेकर राजनीतिक माहाैल पूरी तरह गरमाया हुआ है। सीएम भगवंत मान के जालंधर दाैरे ने आम आदमी पार्टी में नई ऊर्जा पैदा कर दी। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पवन कुमार टीनू के प्रचार में जान फूंकने के लिए पंजाब के सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान जालंधर में रोड़ शो निकाल कर आप प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। सीएम मान का काफिला लवकुश चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक के पास संपंन हुआ। इस रोड़ शो दौरान भारी संख्या मेंं आप कार्यकर्ता व सीनियर लीडर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए 13 में से 13 सीटें जीतने का दावा किया। सीएम मान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि टीनू ने पार्टी नहीं छोड़ी, बल्कि पार्टी ने टीनू को छोड़ दिया था। शिअद को आड़े हाथों लेते हुए मान ने कहा कि जब पार्टी को काम पड़ता था तो टीनू जैसे वर्करों की याद आती थी व जब जरूरत खत्म हो गई तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया। मान ने कहा कि टीनू मुझे बता रहे थे कि आगे रास्ता सिर्फ दो मिनट है, मगर लोगों की इतनी भीड़ थी कि रास्ता आधे घंटे में कवर किया गया। मान ने कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि हमारी पार्टी के साथ लोग हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं, लेकिन बीजेपी, अकाली दल व कांग्रेस से मिलने के बाद लोग अपनी उंगलियां गिनते हैं कि कहीं कम न हो गई हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *