March 13, 2025

मतदान केंद्र 38-निचली बैहली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का किया आवाहन

1 min read

गोहर , गोहर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम नाचन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कम प्रतिशत वाले मतदान केद्रों में जाकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है और मतदान बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। नोडल अधिकारी पवनजीत कश्यप ने बताया कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ 38- निचली बैहली मतदान केंद्र का दौरा किया इसमें कुल 7 वार्ड हैं। इस मतदान केंद्र में कल 1163 वोटर रजिस्टर हैं । पोलिंग बूथ 38- निचली बैहली में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप टीम द्वारा 38-निचली बैहली के मतदाताओं को आगामी एक 1 जून को निर्धारित लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की अपील की गई। नोडल ऑफिसर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन “22 गोइंग तो 72” तथा “मिशन 414” के अंतर्गत नाचन विधानसभा क्षेत्र में गत चुनावों के दौरान जहाँ मतदान प्रतिशत कम हुआ था वहां इन मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष फोकस रहेगा। ताकि इन मतदान केद्रों में मत प्रतिशतता बढ़ाई जा सके। इस दौरान सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने-अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो यदि किसी का वोट लिस्ट में नाम नहीं है तो 4 मई 2024 तक वह बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म-6 अवश्य ताकि 1 जून 2024 को मतदान कर सकें। इस अवसर पर स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर पवनजीत कश्यप, स्वीप टीम के सदस्य हेमराज, सुरेश, बीएलओ रीता देवी, वार्ड सदस्य कांता देवी और नीलम कुमारी व स्थानीय वोटर उपस्थित रहे।