February 5, 2025

विश्व हिंदू परिषद के नंगल प्रधान विकास प्रभाकर की हत्या

रोपड़: रोपड़ के नंगल की रेलवे रोड पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के नंगल प्रधान विकास प्रभाकर की हत्या कर दी गई। उन्हें 3 महीने पहले ही प्रधान नियुक्त किया गया था। घटना दोपहर बाद करीब पौने 5 बजे की है। मिठाई की दुकान के भीतर प्रभाकर की हत्या कर दी गई। प्रभाकर पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। उसे जख्मी हालत में दुकानदार अस्पताल ले गए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि बाइक पर 2 युवक आए थे। वह दुकान के अंदर गए और फिर कुछ समय बाद चले गए। इसके बाद ऑटो मैकेनिक सामान लेने आया तो प्रभाकर खून से लथपथ पड़ा था। विकास को तीन माह पहले ही नंगल प्रधान बनाया गया था। नंगल अतिरिक्त डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं नंगल थाना इंचार्ज रजनीश चौधरी ने बताया कि रेलवे रोड इलाके में हुई इस वारदात के सुराग का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित की जा रही है।