10 दिवसीय भ्रमण से लौटे बंगाणा के 60 श्रद्धालु
अजय कुमार, बंगाणा, हर वर्ष की भांति इस वर्ष की बाबा गरीब नाथ मंदिर मुच्छाली के सौजन्य से जयपुर गोविंद देव मंदिर,गोपीनाथ मंदिर, द्वारिका ,भेंट द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग ,पोरबंदर गुजरात सोमनाथ ,भालका तीर्थ समेत अनेक धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वहां की धार्मिक स्थिति और ऐतिहासिक जानकारी हासिल कर 60 श्रद्धालु बापिस लौट आए हैं।। जानकारी देते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर के उप प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि अब भ्रमण हर वर्ष किया जाता है इस बार यह 10वीं बार का भ्रमण था जिसमें इस बार लोगों ने द्वारिका धाम के दर्शन किए और भेंट द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जो सुदर्शन पुल का उद्घाटन किया उसको बड़ी बारीकी से देखा जो समुद्र के ऊपर 3 किलोमीटर का पुल है। इस मौके पर 40 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल थे जिसमें राकेश शर्मा, रणजीत सिंह मनकोटिया, अजय धीमान, बनवारी लाल, शक्ति चंद, राकेश कुमार, सोनी लाल, सुनील कुमार, रानी शर्मा, निर्मला देवी, निर्मला राणा, कमला देवी, विजय कुमारी समेत अनेक लोग शामिल रहे।
