किसानों की फसलों के रख-रखाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई
मंडियों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा
सचिन सोनी, नूरपुर बेदी, पंजाब सरकार की ओर से अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम पूरे हैं, किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के सचिव सुरिंदर पाल सिंह ने आज यहां कहा कि श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत आने वाली सभी 12 अनाज मंडियां अगमपुर, कीरतपुर साहिब, तखतगढ़, नूरपुर बेदी, नंगल, सुरेवाल, अबियाना, सुखेमाजरा, डुमेवाल, अजोली, कलवन में सरकार की ओर से उनका सामान खरीदने के लिए जरूरी इंतजाम किये गये हैं। अनाज मंडियों में फसलों की खरीद के लिए खरीद एजेंसियां लगातार उचित प्रबंध कर रही हैं, समय पर फसल की कटाई और भुगतान की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, तिरपाल आदि की भी व्यवस्था की गई है। आढ़तियों ने किसानों की फसलों के रख-रखाव की भी सुचारू व्यवस्था की है। मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि खराब मौसम और बारिश के दौरान गेहूं को पानी से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है ताकि मंडियों में फसल बेचने, उठान और किसानों को भुगतान में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया सही ढंग से चल रही है। सरकार ने सुचारू व्यवस्था की है। प्रशासन की ओर से सभी मुद्दों पर नजर रखी जा रही है, अधिकारी दिन-रात बाजारों में मौजूद हैं।
