December 24, 2025

चुनाव में अवैध शराब की शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

टोल फ्री नंबर पर शिकायत या सूचना मिलते ही होगा एक्शन
अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर जिला प्रशासन सख्त

झज्जर, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव के दौरान अवैध शराब की शिकायतों के निदान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आमजन टोल फ्री नंबर 1800-1022- 012 व फोन नंबर 0172-4112222 पर अवैध शराब से संबंधित शिकायत या सूचना दे सकता है। जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01251-295092 और 01276-298200 पर अवैध शराब की शिकायत या सूचना दी जा सकती है।
डीसी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति शराब की अवैध आवाजाही या बिक्री के संबंध में अपनी शिकायत या सूचना उपरोक्त नंबराह्यें पर दर्ज करा सकता है । सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आमजन लोकसभा आम चुनाव के दौरान आचार संहिता के संचालन के दौरान हरियाणा राज्य में शराब की अवैध आवाजाही, बिक्री एवं नकली शराब से संबंधित शिकायतें सूचना देने व प्राप्त करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा द्वारा मुख्य कार्यालय, पंचकूला में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। टेलिफोन नंबरों के अलावा ईमेल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो, इसके लिए संबंधित विभाग तत्परता से निगरानी कर रहा है और विशेष टीमें ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को रूटीन में अधिकृत शराब ठेकों पर रिकॉर्ड भी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं व डिस्टलरी से निकलने वाली गाडिय़ों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। अगर कहीं भी अवैध शराब मिलती है तो तुरंत एक्शन लेते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं। इसके अलावा अवैध व नकली शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *