December 22, 2025

शराब पीने वालों के लिए जरूरी खबर, 5 दिन नहीं खुलेंगे ठेके

नई दिल्‍ली : दिल्ली में शराब के शौकीनों को इस महीने पांच दिन ड्राई डे का सामना करना पड़ेगा। देश की राजाधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आबकारी विभाग की ओर से इसकी तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। इस दिन न तो शराब खरीद सकेंगे और न ही बेच सकेंगे। आदेश का उल्‍लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन शराब की दुकानें या ठेके नहीं खुलेंगे। दूसरी तरफ, दिल्‍ली की सीमा से लगते उत्‍तर प्रदेश के जिलों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ड्राई डे घोषित किया गया है। आबकारी विभाग की ओर से जारी एक और आदेश के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्‍ली में 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक के लिए ड्राई डे घोषित किया गया है। इस अवधि के दौरान शराब खरीदन और बेचना प्रतिबंधित रहेगा। अप्रैल के साथ ही मई और जून महीने में भी दिल्‍ली में ड्राई डे रहेगा। 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के मौके पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। इन दोनों तिथियों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस तरह अप्रैल से जून तक कुल 7 दिनों तक शराब के ठेके और दारु की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि पर्व-त्‍योहारों और चुनाव के दौरान ड्राई डे की घोषणा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *