वरिष्ठ नागरिक टोली ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
गत दिवस ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ शाखा नया नंगल को क्रियान्वित हुए एक वर्ष पूरा हो गया। इस दिवस को ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ नया नंगल द्वारा स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर टोली द्वारा इं. कृष्ण कान्त सूद के प्रतिनिधित्व में शिवालिक एवेन्यू नया नंगल के फेज़ – 1बी में स्थित शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए भारतीय संस्कृति में अहम स्थान रखने वाले व औषधीय गुणकारी पौधे बरगद, पीपल एवं नीम की त्रिवेणी का विधिवत पूजा-अर्चना करके पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ नया नंगल के इं. कृष्ण कान्त सूद के साथ राम जी दास, प्रह्लाद गौतम, प्रमोद शर्मा, कैप्टन सरदारी लाल, चितरंजन शर्मा, हरीश चन्द्र कपिल, पंकज सैनी, बलराज वर्मा, रेनू सूद, किरण स्याल, शशी, हरजिंदर कौर, नीतू शर्मा, संजय शर्मा व अन्य गण्यमान्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान एवं अन्य समाज सेवी कार्यों को निरंतर जारी रखने और जनहित के मुद्दों को सबंधित मंच, सबंधित विभागों अथवा अधिकारियों एवं प्राधिकारियों के समक्ष रखने की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। तदुपरांत पार्क में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
