होशियारपुर में पकड़ी गई 66 पेटी शराब: एक आरोपी गिरफ्तार
होशियारपुर : होशियारपुर जिले में कुछ दिन पहले शराब के ठेकों के लिए निकाले गए ड्रॉ के दौरान होशियारपुर शहर के 4 सर्कलों और मुकेरियां के 1 सर्कल को लेने से ठेकेदारों ने हाथ पीछे खींच लिए थे। इस कारण 1 अप्रैल से होशियारपुर शहर और मुकेरियां के शराब के सभी ठेके बंद पड़े हैं। ठेके बंद होने के कारण अवैध शराब का काम करने वाले लोग बड़ी मात्रा में शहर के अंदर दो नंबर की शराब मंगवाई गई है। पुलिस और एक्साइज विभाग के “अधिकारियों ने अवैध शराब की 66 पेटियां बरामद की हैं। सिटी पुलिस की तरफ से पकड़ा गया सतविंदर भागा मोहल्ला सेंट्रल टाउन में फर्नीचर की दुकान करता है। उसके कब्जे से 24 बोतल (2) पेटियां अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया गया है वहीं सीआईटी ने एसआई नवजोत सिंह, ईटीओ नवजोत भारती की अगुवाई में स्थानीय बहादरपुर मोहल्ले के बंद पड़े घर में रेड करके शराब की 64 पेटियां बरामद की हैं यह शराब किसकी है।
