January 28, 2026

मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप टीम ने कुकडी़गलू मेला व गणेश चौक में मतदान के महत्व के बारे में मतदाताओं को किया जागरूक

गोहर; आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर 28- नाचन(अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र में “मा भी पाणा वोट “अभियान के तहत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के तहत स्वीप टीम द्वारा स्थानीय मेला कुकडी़गलू जाना हुआ
स्वीप टीम के द्वारा उन्हें बताया गया भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान की क्या उपयोगिता है और चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसमें आप पर चढ़कर भाग लें और 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें और स्वीट टीम के द्वारा उपस्थित युवाओं को भी कहां गया कि जिनकी आयु 18 वर्ष है या 1 अप्रैल 2024 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं वह भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान कर सकें मेले में स्वीप टीम द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जिसमें स्थानीय लोग लोगों विशेष का युवाओं में काफी उत्साह रहा और सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटो खिंचवाए ।
इससे पहले स्वीप टीम के द्वारा गणेश चौक में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के तत्वधान में चल रही महिलाओं की और सेल्फ एंप्लॉयड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं को भी मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर स्वीप टीम से पवनजीत कश्यप, हेमराज, सुरेश कुमार व योगेश कुमार शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *