सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने की सरकाघाट की पंचायतों के पंचायत सचिवों के साथ बैठक
मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने हेतु दिए निर्देश
सरकाघाट 1 अप्रैल- सरकाघाट के तहत आने वाली समस्त पंचायतों के पंचायत सचिवों की एक बैठक एसडीएम कार्यालय सरकाघाट में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरकाघाट विस की प्रत्येक पंचायत में डेडिकेटेड एनरोलमेंट सेंटर स्थापित किये जा चुके है। उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि पंचायत क्षेत्र में 01 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करना सुनिश्चित करें ताकि वे आगामी लोकसभा चुनावों में मताधिकार का प्रयोग कर सकें । स्वाति डोगरा ने पंचायत सचिवों से मतदाताओं विशेष कर युवा पीढ़ी को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा ताकि लोक सभा चुनावों में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने पंचायत सचिवों को संबंधित बीएलओ के साथ सहयोग के करने के निर्देश दिये। ताकि लोकसभा चुनावों में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिये ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में खंड विकास अधिकारी विवेक पाल , इलेक्शन विभाग से दीपक कुमार व विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव मौजूद थे।
