लोदीमाजरा की बीटा ड्रग कंपनी में मनाया महिला दिवस

महिला आरक्षी पुष्पा समेत कंपनी की 65 कर्मचारियों को किया सम्मानित
मानपुरा : औद्योगिक क्षेत्र लोधीमाजरा स्थित बीटी ड्रग कंपनी में महिला दिवस मनाया। इस मौके पर मानपुरा थाने की महिला आरक्षी पुष्पा समेत कंपनी की 65 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
इस मौके पर कंपनी की निदेशक सीमा चौपड़ा ने कहा कि एक महिला को शिक्षित होना बेहद जरूरी है, तभी समाज का उत्थान होगा। महिला शिक्षित होगी तो वह अपने बच्चों को अच्छे से शिक्षा दिलाएगी। साथ ही एक शिक्षित महिला अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होगी। समारोह के विशेष अतिथि ईएसआई से सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने कहा कि महिला उत्थान व सशक्तिकरण को मूर्तरूप करने की जरूरत है। सभी महिला को सम्मान देना शुरू करें और हर व्यक्ति इसे अपने घर से ही शुरू करे।
मानपुरा थाना के प्रभारी श्याम लाल ठाकुर ने कहा कि पुलिस महिला की रक्षा व उसके सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस मौके पर सभी 65 महिला अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया गया। ब्जाज एलांयस इंश्योरेंस कंपनी की प्रंबधक अनुपम शर्मा समारोह में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में कपनी के निदेशक बलवंत ठाकुर, सहायक प्रबंधक एचआर सरिता चौहान, एचआर प्रंबधक प्रीति, संजीव चौपड़ा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।