December 26, 2025

झज्जर जिला को मिली 162 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

झज्जर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को ‘संकल्प से परिणाम वर्ष’ में पंचकूला से जिला झज्जर को करीब 162 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की ‘मनोहर’ सौगात दी। मुख्यमंत्री ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडकर झज्जर जिला की दस जनहितैषी विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का झज्जर लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के के राव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने की। इससे पहले झज्जर पहुंचने पर एडीजीपी केकेराव का डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह और पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पीडब्लुडी के ईआईसी राजीव यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। -झज्जर में निरंतर बह रही विकास की ब्यार : के के राव मुख्य अतिथि एडीजीपी केके राव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन झज्जर जिला के लिए विकास योजनाओं की ‘विशेष सौगात’ लेकर आया है। जिला को करीब 162 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की विकास योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी व ऊर्जावान नेतृत्व में झज्जर में विकास कार्यों को निरंतर बढ़ावा मिल रहा है । जिसके चलते आमजन को उनके घर द्वार के नजदीक ही सभी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-2008 में झज्जर जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक आम जन की सेवा की है। आज झज्जर जिला में निरंतर विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। हरियाणा आईटी का उपयोग कर डिजिटल क्रांति में बन रहा अग्रणी: एडीजीपी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की शुरू से ही पारदर्शी व्यवस्था कायम पर जोर दिया है। डिजिटल प्रणाली के माध्यम से सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता स्थापित हुई है । एडीजीपी ने कहा कि प्रदेश में आईटी का अधिक से अधिक उपयोग कर राज्य को डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाते हुए सरकारी विभागों की कार्यशैली में आईटी ने व्यवस्था परिवर्तन का एक नया अध्याय जोड़ा है। ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस के अपने विजन पर चलते हुए उन्होंने सदैव अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आईटी का अधिक से अधिक उपयोग करने की ओर प्रेरित किया। यही कारण है कि आज हरियाणा में 50 से अधिक सरकारी विभागों से जुड़ी 650 से अधिक नागरिक सेवाएं व योजनाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं और घर बैठे ही लोग इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। सबका साथ-सबका विकास और सबका प्रयास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री सबको एक साथ लेकर प्रदेश के चहुुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध हैं। विकासात्मक कदम में भागीदार बन रहा झज्जर जिला : डीसी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्य अतिथि एडीजीपी केके राव का स्वागत करते हुए कहा आज झज्जर जिला में एक साथ दस विकास योजनाओं और परियोजनाओं का तोहफा मिला है,जिससे जिला के नागरिकों को पूरा लाभ मिलेगा। वर्तमान में सरकार ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बढ़ते विकासात्मक कदम में जिला झज्जर निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन का जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिला में चल रहे विकास कार्यो को गति देते हुए जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *