January 28, 2026

देई कार्यक्रम के तहत छात्राओं को करवाया एक्सपोजर विजिट

छात्राओं ने जानी विभिन्न कार्यालयों की कार्य प्रणाली

करियर संभावनाओं के बारे प्रेरित हुई छात्राएं

बाल विकास परियोजना गोहर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत देई कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर की छात्राओं को गोहर उपमंडल के एसडीएम कार्यालय, पोस्ट ऑफिस कार्यालय, सहकारी बैंक, पुलिस थाना व अन्य कार्यालयों का एक्सपोजर विजिट करवाया गया। छात्राओं को विभिन्न कार्यालय में कार्यों व कार्य प्रणाली से अवगत करवाया गया। साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ छात्राओं को मिलाया गया तथा अधिकारियों के द्वारा विभागीय कार्य प्रणाली और योजनाओं के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया गया। अधिकारियों ने छात्राओं को उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस एक्सपोजर विजिट के माध्यम से छात्राओं को प्रसाशनिक अधिकारी व अन्य क्षेत्र में करियर तलाशने की संभावना बारे प्रेरित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी गोहर बी के चौहान ने बताया कि उपमण्डल गोहर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत ” देई ” कार्यक्रम के तहत बेटियों के सशक्तिकरण तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं।
इस एक्सपोज़र विजिट में छात्राएं बहुत उत्साहित थीं तथा जीवन में एक अच्छा व्यक्तित्व व उच्च अधिकारी बनने का सपना बुन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *