आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान
नई दिल्ली: देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा। इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को की। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बाद लाल कृष्ण आडवाणी दूसरे ऐसे भाजपा नेता हैं जिन्हें देश का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। इससे पहले 2005 में आडवाणी को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी खुद आडवाणी के घर गए थे उन्हें यह सम्मान दिया था।
आडवाणीजी का योगदान अविस्मरणीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी का जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है।
