January 26, 2026

सुक्खू सरकार से परेशान होकर लोग सडक़ों पर उतर आएं हैं

शिमला : विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार 13 महीने में जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। सुक्खू सरकार से परेशान होकर लोग सडक़ों पर उतर आएं हैं। भाजपा का कहना है कि यह हिमाचल प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है, जहां एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के अंदर ही कर्मचारी सडक़ों पर उतर आएं हैं। शास्त्री अध्यापक, बिजली बोर्ड के कर्मचारी, एसएमसी अध्यापक व एचआरटीसी के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा विधायक व मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों, युवाओं और किसानों से वायदे किए, परन्तु यह सरकार एक भी वायदा पूरा करने में नाकामयाब रही। चुनाव के दिनों में वर्तमान सरकार ने कहा था कि पुलिस के जवान जो 24 घंटे सेवाएं देते है उन्हें अतिरिक्त एक माह का वेतन दिया जाता था उसको देने की बात कही और साथ में डाइट मनी देने की बात कही थी।राकेश जंबाल ने कहा कि 25 जनवरी को प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्स इंतजार कर रहे थे कि मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे। लेकिन 25 जनवरी व 26 जनवरी भी चला गया। प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के हाथ कुछ नहीं लगा।प्रदेश प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि आए दिन मुख्यमंत्री प्रदेश के दौरे कर मुख्यमंत्री प्राइमरी हेल्थ सेंटर, डिविजऩ व सब-डिविजऩ देने की घोषणाएं कर रहे हैं। राकेश जमवाल ने सवाल किया कि क्या बजट में प्रावधान करके मुख्यमंत्री यह घोषणा कर रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *