धर्मपुर विस की रावमापा, सधोट में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
धर्मपुर (मंडी)26 जनवरी- रावमापा, सधोट में जहाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया वहीं विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया जिसके मुखयातिथी विधायक धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के चंद्रशेखर ठाकुर थे ।विधायक ने इस अवसर पर 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सब देशवासियो के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक अवसर है और इसी दिन बर्ष 1950 को हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई । विधायक ने कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए सबसे बड़े प्रेरक और मार्गदर्शक होते हैं जिनसे बच्चे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं व जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अधिकतर गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते के लिए आते हैं। इन बच्चों को ऊँचे मुकाम तक पहुंचाना एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहती है । उन्होंने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग में संस्कृति एवं संस्कारों की भावना विकसित की जाए ताकि सभ्य समाज की सोच धरातल पर उतर सके। उन्होंने बच्चों की गतिविधियों पर भी धयान देने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि वे नशों की चपेट में आने से बच सकें । उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आम लोगों की सरकार है जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और कर्मचारियों सहित हर वर्ग को सम्मान मिल रहा । उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यर्थियों को पुरस्कार वितरित किए । स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने तथा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए युवक मंडल सधोट को 25 हजार रूपये देने की घोषणा की तथा बताया कि यहाँ का ट्रांसफार्मर एक महीने में थ्री फेज लाइन डालने के बाद बदल दिया जाएगा ।
