बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 25 जनवरी को
झज्जर, जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर स्थित कांफ्रेंस हाल में गुरुवार 25 जनवरी को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन सीजीआरएफ पंचकूला की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (बिजली चोरी तथा अनऑथराइज्ड लोड को छोडक़र) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर , अधीक्षण अभियंता/ कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ पंचकूला के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
