केंद्रीय मंत्री ने स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावियों को किया सम्मानित
मोहित,हमीरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिला द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावियों को सम्मानित किया। नवंबर माह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। नवंबर माह में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के मेधावियों को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया। परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान जिला सिरमौर के कार्मल कॉन्वेंट सी.सै. स्कूल नाहन की छात्रा प्रज्ज्वल चौहान १०वीं, द्वितीय हमीरपुर जिला के शीतल मॉडल सी.सै. स्कूल पाटा की छात्रा अंशुल ठाकुर १२वीं व तृतीय स्थान हमीरपुर जिला के लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के छात्र देवांश रांगड़ा १२वीं ने हासिल किया। साथ में 5 सांत्वना पुरस्कार से आरुशि, अरमान कनिका धीमान, सोनिया, सुमित को सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि अनुराग ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश की इकाई को इस कार्यक्रम की रचना के लिए और उसके एक सफल आयोजन के लिए दिल की गहराइयों से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आज जन्म जयंती है नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की, इस दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है और इससे बड़ा शुभ कार्य क्या होगा की स्वामी विवेकानंद जी के नाम से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए और पुरस्कार वितरण के लिए भी दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती को ही चुना जाए, यह सचमुच कोई राष्ट्रभक्ति ऐसी संस्था ही कर सकती है जिसके मन में दिलों दिमाग पर पूरे सच में ही राष्ट्र ही प्राथमिकता हो। यह कोई और संगठन नहीं दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने करवाया है, इसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं । मैं जब देख रहा था मंच पर जिन लोगों को बुलाया गया मुझे बहुत सारे मंचों पर जाने का अवसर मिलता है पुरस्कार वितरण का भी अवसर मिलता है, मैं एक-एक विद्यार्थी को नोट कर रहा था, जब वह नीचे से चलकर ऊपर तक आए जब तक मैंने उनसे बातचीत की, उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर जितनी बातचीत मेरी उनसे हुई उसमें स्पष्ट दिख रहा था कि इनमें प्रतिभा इतनी कूट-कूट कर भरी है कि अपने जीवन में बहुत सफल होने वाले हैं। आज आपकी पीढ़ी देख रही है चंद्रमा पर भी तिरंगा फहराने का काम हुआ है। आज से 8-9 साल पहले जब हमने स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया तो बहुत मजाक उड़ा हमारा, लेकिन आज अपने आप आपके सामने खड़ा होकर कहता हूं कि यह हमारे भारत के युवाओं की ताकत है, दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं हमारा भारत खड़ा हो गया। आप में से भी बहुत सारे ऐसे होंगे जो कल को एंटरप्रेन्योर बनेंगे, अपने स्टार्टअप शुरू करेंगे।
अ.भा.वि.प के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने 72,000 से ज्यादा पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति हमारी क्या प्रतिबद्धता है हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने प्रतिपादित किया। एक छात्र संगठन इस प्रदेश के युवाओं के नेतृत्व के लिए, सर्वांगीण विकास के लिए, युवाओं की अनंत संभावनाओं को उनके पैशन को प्लेटफार्म देने के लिए जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, मैं यहां के कार्यकर्ताओं के प्रति भी हृदय से आभार प्रकट करना चाहता हूं। उन्होंने कहा हिमाचल देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि भी है। अंत में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के दिल में हिमाचल प्रदेश और हिमाचल के लोगों के प्रति श्रद्धा है, हम उनकी कल्याण की कामना के लिए युवाओं को खड़ा करना चाहते हैं।
