December 25, 2025

जायका कार्यालय गोहर में बैठक का आयोजन

गुणवत्ता को ध्यान में रखकर जायका का परियोजनाओं को करें समय रहते पूरा -जिला परियोजना प्रबंधक

मण्डी 23 जनवरी 2024 गोहर। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण परियोजना गोहर बीपीएमयू इकाई की बैठक जिला परियोजना प्रबंधक मण्डी डा० बलबीर ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यालय गोहर में की गई। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक ने निर्देश दिए की गोहर इकाई में चल रही परियोजनाओं में निर्माण कार्यों की गुणवता को ध्यान में रखकर कार्य पूरा किया जाए तथा जिला परिषद सदस्य मझोठी को जायका फेस टू में चल रहे कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई तथा फेज़ वन में बने कलेक्शन सेंटर काण्डा बगस्याड को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी चर्चा की गई तथा जिसमें तय हुआ कि उपरोक्त संस्थान में कृषि संबंधित गतिविधियां लगातार हो वह स्थानीय उत्पाद स्थाई रूप से उत्पादित किए जाएं इस भवन के निचले तल में स्थापित संयंत्र को सुचारू रूप से चलाया जा सके तथा संयंत्र के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो वह साथ ही लाभार्थी किसान उस भवन में ब्रॉडरी शेपुबड़ी,शिरा,सेमिया अचार चटनी और मुरब्बा की ट्रेनिंग कर सके । बैठक में हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण परियोजना के परियोजना प्रबंधक गोहर डा० डी.सी. चौहान,ज़िला परिषद सदस्य मझोठी रजनी ठाकुर इनके साथ अन्य विभागीय अधिकारी कृषि विकास अधिकारी गोहर सुरेश सोनी ,जूनियर इंजीनियर तरुण, कार्यालय प्रबंधक गौरव महाजन, कृषि प्रसार अधिकारी रितु रानी व अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *