एनआईएफएस हमीरपुर में ब्रह्म कुमारी संस्था के द्वारा बच्चो को सिखाया गया राज योग मेडिटेशन
मोहित कांडा, हमीरपुर, आज दिनांक 23 जनवरी को ब्रह्मा कुमारी संस्था के द्वारा एनआईएफएस के बच्चो को ब्रह्म कुमार श्री बी के नागेशवर के द्वारा राज योग मेडिटेशन एवं लक्ष्य निर्धारण और एकागर्ता को बढ़ाने के संबद्ध में बताया गया।
बी के नागेशवर ने बताया की जिंदगी में सुखी और कामयाब होने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना बहुत जरूरी है। और इसके लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के युग में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिस से माइंड में काफी तरह के विचार आते हैं और वो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के होते हैं। उन्होंने बताया की हर रोज हज़ारों विचार हमारे माइंड मे आते हैं और जो नेगेटिव विचार होते हैं उनका असर बहुत जल्दी होता है जिसका प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है।
उन्होंने बताया की राज योग से हमारा माइंड सही और गलत विचार की पहचान कर लेता है और धीरे धीरे दिमाग में नेगेटिव विचारों का आना कम हो जाता है और पॉजिटिव विचारों का आना शुरू हो जाता है।
बी के नागेशवर ने बच्चो को बताया की जैसा हम सोचते हैं वैसे ही बन जाते हैं। इसलिए हमें हमेशा अच्छा सोचना चाहिए। और हमारा ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर रहना चाहिये। और राज योग का सहारा लेकर अपने आप को मानसिक तौर पर मजबूत बनाना चाहिए ताकि सब तरह के विषय विकारों से हम दूर रहें और जिंदगी में अपना लक्ष्य प्राप्त करके एक जिम्मेवार नागरिक बनें, और समाज और देश की सेवा करें।
बी के नागेशवर ने बताया की ब्रह्म कुमारी सस्था विगत कई वर्षों से लाखों लोगों को राज योग मेडिटेशन सिखा चुकी है जिस से लाखों लोग बुराइयों और नशों से दूर हो कर आज एक जिम्मेवार नागरिक की तरह अपना जीवन सुखी सुखी जी रहे हैं।
