December 23, 2025

मन लगाकर पढ़ाई करें विद्यार्थी : समंदर गौड़

गांव दुबलधन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस और स्टेशनरी वितरित
बेरी (झज्जर), निकटवर्ती गांव दूबलधन में सोमवार को चिराग फाउंडेशन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम में स्कूल ड्रेस के अलावा अन्य स्टेशनरी का सामान और विद्यालय परिसर में वाटर कूलर,पानी की टंकी भी भेंट की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष समंदर गौड़ ने विद्यार्थियों को जरूरी सामान वितरित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि चिराग फाउंडेशन द्वारा स्व. चिराग गौड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूलों में ड्रेस के अलावा पढाई का सामान वितरित किया जाता है। सोमवार को विद्यालय परिसर में स्कूल के सभी 350 विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस,स्वेटर और जूते वितरित किये और विद्यालय में जरूरत अनुसार वाटर कूलर,पानी की टंकी और मोटर प्रदान की गई। स्कूल प्राचार्य नंदकिशोर बंसल ने बताया कि गत दिनों चिराग फाउंडेशन के प्रधान समंदर सिंह गौड़ (सेवानिवृत उपमंडल अधिकारी) ने स्कूल का दौरा किया और स्कूली छात्रों को सर्दी की स्कूल ड्रेस, स्वेटर के अलावा पढाई के दौरान काम आने वाली किताब,कॉपी,पेन,पेंसिल,स्कूल बैग सहित अन्य वस्तुएं प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके चलते उन्होंने परिवार सहित विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों को जरूरी सामान वितरित किया। प्राचार्य ने संस्था प्रधान को विद्यालय को जरूरी सामान प्रदान किए जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रधान समंदर गौड़, वरिष्ठ उपप्रधान विजय प्रकाश (सेवानिवृत मुख्यअभियंता), महासचिव कमल कांता गौड़, सुशीला देवी,कोषाध्यक्ष पराग सुनेजा, सरपंच राजकुमार, मा हरी किशन, सरजीवन,कृष्ण चंद्र, विजेंद्र सिंह, महेश शर्मा, कैलाश शर्मा, मा रजनीश, बसंत लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *