December 24, 2025

विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव बास व सतनाली पहुंची

पंडित दीनदयाल के राजनीतिक व आर्थिक दर्शन को लेकर चल रही सरकार : रामबिलास शर्मा

जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार भी रहे मौजूद

सतनाली, विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव बास व सतनाली पहुंची। इस मौके पर सतनाली में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनके साथ जिला परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार भी मौजूद थे। वहीं गांव बास में भाजपा प्रदेश यूवा मोर्चा कार्यकारणी सदस्य नवीन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने नागरीकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव में पहुंच रही है। यह यात्रा पूरे भारत में हर राज्य में हर गांव में चल रही है। इस यात्रा का केवल एक ही मकसद है गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के राजनीतिक दर्शन व आर्थिक दर्शन को लेकर आगे चल रही है। सरकार गरीबों को प्राथमिकता दे रही है ताकि वे भी विकास में समान भागीदार बन सकें।
इस मौके पर उन्होंने कहा की अब सतनाली के रेलवे स्टेशन का नवीकरण किया जाएगा जिससे अब जोधपुर दिल्ली जाने वाली ट्रेन यहां पर रुकेगी।
उन्होंने गांव सतनाली में गांव के शहीद गुरदयाल, शहीद रोहताल, शहीद रामस्वरूप, शहीद उमेश सिंह, शहीद हजारीलाल, शहीद जोगेंद्र सिंह ,शहीद राजकुमार के परिजनों को सम्मानित किया व गांव के सबसे बुजुर्ग पुरुष हरलाल व सबसे बुजुर्ग महिला उमेद बाई को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने गांव के खिलाड़ियों व स्कूल के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया।
गांव बास में नवीन शर्मा ने गांव के शहीद लक्ष्मीराम, शहीद धनसिंह, शहीद उमेद सिंह के परिजनों को व सेना में मेडल से पुरस्कृत सोमवीर को सम्मानित किया।इस मौके पर उन्होंने गांव के सबसे बुजुर्ग प्रताप सिंह व अंतरराष्ट्रीय खेले हुए एथलीट जयवीर सिंह को सम्मानित किया।

इस यात्रा में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में गांव के 70 नागरीकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया व जिला समाज कल्याण विभाग ने गांव के 18 नागरीको की मौके पर ही पेंशन बनाकर दी, आयुष विभाग ने 120 नागरीको का ओपीडी किया।

इस मौके पर जिला प्रमुख राकेश कुमार, जिला पार्षद योगी वचनाई नाथ,तहसीलदार रघबीर सिंह, एसईपीओ प्रवीन कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक हनुमान, जिला कल्याण विभाग से सतेंद्र बलाना,श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, प्रीतम यादव, क्रिड विभाग से अनिल कुमार, पीएनबी बैंक से मंजीत के अलावा अन्य अधिकारी एवं गांव के नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *