जल्द शुरू होंगे शहर के रुके हुए काम
गिद्दड़बाहा : शहर के रुके हुए विकास कार्य जल्द शुरू होंगे, इन शब्दों का उल्लेख आम आदमी पार्टी नेता व पार्षद राजीव मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि करनैल सिंह नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा में एएमई (अतिरिक्त प्रभार) पद संभाल लिया है तथा शेष विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जाएंगें।
