January 27, 2026

क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कार्ड का विमोचन किया

पठानकोट : शहीद भगत सिंह यूथ वेलफेयर सोसायटी गोविंदसर द्वारा गोविंद्सर क्रिकेट कप टूर्नामेंट के तहत करवाए जा रहे टैनिस बाल के क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कार्ड का विमोचन किया। सोसायटी प्रधान अश्विनी गोविंदसर, जनरल सेक्रेटरी दीपक वालिया और अनुज शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी से अंडर-21 टैनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में जिला पठानकोट के अलावा पूरे प्रदेश भर से टीमें हिस्सा ले रही है। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को 2.51 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। जबकि सेकेंड रनरअप टीम को 1 लाख रुपए इनाम व पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन आफ दि सीरिज रहने वाले खिलाडी को 25 हजार रुपए, बैस्ट खिलाडी को 11 हजार रुपए, बैस्ट बालर को 11 हजार रुपए, बैस्ट अंपायरिंग करने वाले को 11 हजार रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोबिंदसर स्टेडियम पठानकोट (हलका भोआ) में करवाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने सोसायटी के करवाए जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सराहना की और युवाओं से अपील की है कि नशे से दूर रहकर अपना ध्यान खेलों में केंद्रित करें। इस मौके पर मीडिया इंचार्ज भाग सिंह सेको, प्रोग्राम सेक्रेटरी बलबीर ठाकुर, सेक्रेटरी हरभजन सैनी, साहिल सैनी, संदीप कुमार, संजीव हांडा विक्की, सेक्रेटरी अंकुर वेदी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *