राम मंदिर में अपेक्षित धार्मिक गतिविधियों व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया
संदीप गिल, नंगल, अयोध्या में नूतन मंदिर में श्री रामvलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त तथा प्रभु श्री राम मंदिर के उद्घाटन के सुअवसर को पूरे भारत वर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाने के पर्व में समाज का कोई भी वर्ग छूट न जाए, इस कड़ी में गृह संपर्क अभियान के रोपड़ जिला सह-संयोजक इं. केके सूद, वरिष्ठ नागरिक टोली नया नंगल की गृह संपर्क अभियान की समिति के पालक राम जी दास, संयोजक प्रमोद मदान एवं वैद्य ईश्वर चंद्र सरदाना, बलराम पराशर, बाली ने आज नंगल के डीएसपी सतीश कुमार एवं उनके स्टाफ के कर्मचारियों पवित्र कुमार, प्रदीप कुमार, मनीष कोहली एवं अन्यों को अयोध्या से आए ‘पुलिस अक्षत’, नूतन श्रीराम मंदिर का चित्र एवं एक निमंत्रण-निवेदन पत्र देकर 22 जनवरी 2024 वाले शुभ दिन 11.00 बजे पूर्वाहन से 01.00 बजे अपरान्ह तक सामूहिक तौर पर किए जाने वाले अपेक्षित गतिविधियों व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया। जिला सह-संयोजक इं. केके सूद ने आवाह्न करते हुए कहा कि 22 जनवरी की शाम को हम सब अपने-अपने घरों, मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों, व्यवसायिक परिसरों में दीपावली पर्व मनायें। इस मौके पर डीएसपी सतीश कुमार ने कहा कि वे सब इस पवित्र पर्व को धूमधाम से मनायेंगे।
