टाउन हॉल हमीरपुर का होगा सौंदर्यीकरण मनोज मिन्हास
रजनीश कपिल, हमीरपुर, हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा की नगर परिषद कार्यालय के साथ स्थित टाउन हॉल हमीरपुर का नए सिरे से सौंदर्यीकरण होगा। इस कार्य के लिए नगर परिषद हमीरपुर ने 20 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव में हॉल में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण, छत और मंच का मरम्मत कार्य शामिल है। यह प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू होगा। वर्तमान में टाउन हॉल हमीरपुर में विभिन्न प्रकार के सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि छत और मंच के खस्ताहाल होने से लोगों को कार्यक्रम आयोजन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते नगर परिषद हमीरपुर ने टाउन हॉल हमीरपुर का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है। मरम्मत कार्य शुरू होने पर हॉल को कुछेक समय के लिए बंद रखा जाएगा। वहीं, टाउन हॉल का सौंदर्यीकरण होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। शहर के युवाओं को हॉल के अंदर बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा मिलेगी। युवा सुबह शाम हॉल में बैडमिंटन खेल सकेंगे। इस बारे में नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि टाउन हॉल हमीरपुर का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर ने 20 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बजट स्वीकृति होते ही मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
