रामपुरा पहुंची पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ
झज्जर, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा ने मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी द्वारा वंचित पात्र लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जिप चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना शुक्रवार को झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार,महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
मुख्य अतिथि कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी गरीब भूखा न रहे और सभी गरीबों को पक्का मकान मिले। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के घर द्वार पर पहुंच कर उन्हें योजनाओं का लाभ दे रही है ताकि गरीब व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं।
जिला परिषद के चेयरमैन ने कहा कि समाज के गरीब वर्ग के लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का उनके घर द्वार पर ही लाभ मिल रहा है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर अगर किसी पात्र व्यक्ति को समस्या आ रही है तो उसका मौके पर समाधान किया जा रहा है। पात्र लोगों को मौके पर योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को गैस किट प्रदान की।
उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थिति को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को मजबूत करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प दिलवाया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां वितरित की गई। अनेक योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अनुभव सांझा किए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अतर सिंह यादव,मंडल अध्यक्ष केशव,सरपंच वीरेंद्र यादव,बीडीपीओ पूजा शर्मा,एसईपीओ अशोक कुमार,राजेंद्र नंबरदार सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक, संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
