संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए दो विशेष वॉट्सऐप चैनलों की शुरुआत
हरियाणा श्रम विभाग ने श्रम कल्याण बोर्ड और भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए दो विशेष वॉट्सऐप चैनलों की शुरुआत की है। अब श्रमिक बोर्ड द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, कार्यक्रमों और शिविरों के बारे में समय पर सूचना प्राप्त कर पाएंगे। श्रमिकों को बोर्ड में अपना पंजीकरण करने, योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने तथा किसी भी सवाल के जवाब के लिए अब बोर्ड कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पहल से श्रमिकों के अधिकारों तथा सुविधाओं की पूरी जानकारी सीधे उन तक पहुंचेगी।
