नए साल के जश्न में देशभर में विभिन्न समारोह आयोजित किए गए
![](/wp-content/uploads/2024/01/drinkkk.jpg)
नई दिल्ली: नए साल के जश्न में देशभर में विभिन्न समारोह आयोजित किए गए। इनमें जमकर शराब और शबाब का दाैर चला। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो इन जश्नों में दिल्लीवासी अंग्रेजी शराब की 24 लाख बोतलें गटक गए। 31 दिसंबर को 24 लाख 724 बोतलों की बिक्री हुई है। वहीं, इससे एक दिन पहले 30 दिसंबर को 17 लाख 79 हजार 379 बोतलें बिकीं। 31 दिसंबर को हुई शराब की बिक्री दिसंबर माह में किसी दिन में सबसे अधिक है। यह आंकड़ा पिछले साल यानी 31 दिसंबर 2022 के आंकड़े से करीब चार लाख अधिक है। दिसंबर के महीने में 29 दिसंबर तक कुल साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलें बिकीं। उन साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलों में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री 24 दिसंबर को हुई थी, जिसमें तकरीबन 19 लाख 40 हजार शराब की बोतले खरीदी गईं थीं।