सुक्खू जी ने ISRO द्वारा प्रक्षेपित एक्सपोसैट मिशन के लिए ISRO के वैज्ञानिकों तथा देशवासियों को बधाई दी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने ISRO द्वारा प्रक्षेपित एक्सपोसैट मिशन के लिए ISRO के वैज्ञानिकों तथा देशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन के जरिए चांद पर पहुंचने और आदित्य एल-1 मिशन की शुरुआत के बाद नव वर्ष के प्रथम दिन ही श्रीहरिकोटा से ISRO के अंतरिक्ष मिशन ‘एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) का प्रक्षेपण देश के लिए गौरवशाली क्षण है।
