कुल्लू जिला पुलिस प्रशासन गंभीरता से महेश्वर की तलाश युद्धस्तर पर करें
यह काफी चिंता का विषय है कि सराज के पंजाई गांव से संबंध रखने वाले चूड़ामणी जी के सुपुत्र महेश्वर सिंह जी बीते 10 दिनों से लापता हैं। आज उनके घर पहुंचकर परिवारजनों से मिलना हुआ, उनका दर्द देखकर भावुक हूं। मैंने इस विषय को लेकर कुल्लू जिला पुलिस प्रशासन से भी बात की और आग्रह किया है कि इस विषय को गंभीरता से लें तथा महेश्वर जी की तलाश युद्धस्तर पर करें।
