January 26, 2026

विधायक मलेंद्र राजन ने नवाजे मंड मियानी स्कूल के होनहार

इंदौरा, 31 दिसंबर। विधायक मलेंद्र राजन आज रविवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंड मियानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा वर्ष भर में प्राप्त उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव किसी भी संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिये सम्मानित करने का अवसर होता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होने के साथ उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विषय ज्ञान प्रदान करने के साथ छात्रों में उनके कैरियर, मार्गदर्शन और नैतिक आदर्श स्थापित करने में पथ प्रदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
मलेंद्र राजन ने अध्यापकों से छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया और छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर इन्हें ओर निखारने की दिशा में सकारात्मक शुरुआत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है और इन्हें निखारने तथा संवारने में अध्यापकों का ही सबसे बड़ा योगदान होता है।
मलेंद्र राजन ने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग में संस्कृति एवं संस्कारों की भावना का भी समावेश किया जाना चाहिए, जिससे सभ्य समाज की परिकल्पना धरातल पर उतरे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता- पिता का नाम रोशन कर गौरवांवित करना चाहिए।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष तरजीह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए क्षेत्र में उद्योगों को स्थापित करने की तरफ गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस महीने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ने कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया है । इस प्लांट के लगने से क्षेत्र के दो हज़ार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
विधायक ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अपनी तरफ़ से हर सम्भव सहयोग का भी भरोसा दिया।
इससे पूर्व, स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश रतन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया, पंचायत प्रधान भूपाल कटोच,लीगल सेल के अध्यक्ष जसबीर कटोच,ओबीसी सेल के अध्यक्ष केवल कृष्ण सहित शिक्षक, बच्चे व अभिवावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *