जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम लाभकारी : नरेश कौशिक
1 min read
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बहादुरगढ़ शहर के अलावा गांव बराही और जाखोदा गांवों में कार्यक्रम आयोजित
बहादुरगढ़, 29 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को बहादुरगढ शहर के अलावा गांव बराही और जाखोदा पहुंची,जहां गांवों में पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रमों में बहादुरगढ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आमजन की परिवार पहचान-पत्र, बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड आदि समस्याओं का भी निराकरण किया गया। पूर्व विधायक ने शहर की पंडित लखमी चंद धर्मशाला और दोनों गांवों में नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलवाया । कार्यक्रम में आईएएस राहुल मोदी,एसडीएम बहादुरगढ़ विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवा,गरीब, महिला, किसानों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी पात्र व्यक्ति केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अब तक योजना के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा लाल डोरे से अन्दर की जमीन का मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना क्रियांवित की जा रही है। सरकार द्वारा गरीब पात्र व्यक्तियों को 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों को सफल बनाकर घर द्वार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लगाए गए स्टॉलों पर आकर योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।
पूर्व विधायक ने कहा कि यह संकल्प यात्रा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक घर-घर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह राष्ट्रव्यापी अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और इन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी पहल की सराहना की। कार्यक्रमों में एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थितगण को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी वैन द्वारा सुनाया गया। सूचना,जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए।
-यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस मौके पर नगर परिषद की चेयरमैन सरोज राठी,वाईस चैयरमैन पालेराम शर्मा,ईओ संजय रोहिल्ला,उमेश सहगल,प्रमिंद्र जांगड़ा,गांव बराही के सरपंच मोहित कुमार,जिला पार्षद रवि बराही,ब्लाक पार्षद रजत कुमार,बीडीपीओ उमेद सिंह,नोडल अधिकारी रोहतास सिंह,सरपंच राजवीर दलाल,ब्लाक समिति सदस्य विजय दलाल,पूर्व सरपंच पवन दलाल, मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।