January 27, 2026

राष्ट्रीय जिला पार्षद एसोशिएसन की मांग को राज्यसभा में उठाने के लिए दिल से आभार: कृष्ण पाल शर्मा

यूपी के राज्यसभा सांसद अग्रवाल ने राज्य सभा में जिला पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढाने का किया समर्थन,

अजय कुमार, बंगाणा, जिला पार्षद एसोशिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम जिला ऊना परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने राज्यसभा मे  पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय का मुद्दा उठाने पर डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल जो कि उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्य सभा सांसद है का स्वागत किया है। ज्ञात रहे राज्यसभा सांसद मोहन दास अग्रवाल ने राज्यसभा में कहा कि जब राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, सांसद, विधायक के लिए निर्धारित सैलरी एवम भत्ते का प्रावधान है तो फिर जिला पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सैलरी क्यों नहीं मिल रही है और क्यों इन के भत्तों पर कटौती की जा रही है। 1973, 74 संशोधन में इन की मांग पर केंद्र सरकार गौर करे। कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जिला पार्षद एसोशिएशन ने दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज मन्त्री व अन्य बड़े मंत्रियों ने जिला पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय पर गौर करने और भत्ते बढ़ाने की बात रखी थी। शर्मा ने कहा कि राज्य में अथवा केंद्र में कोई भी सरकार काम कर रही हो लेकिन उनके द्वारा दी गई योजनाओ एवम निधि को जिला पार्षद, पँचायत प्रतिनिधि ही धरातल पर उतारते हैं। गांव स्तर पर जनता तक योजनाओं को पहुंचाते है। पँचायत प्रतिनिधियों को पूरा मानदेय क्यों नहीं मिलता है। शर्मा ने कहा कि हर दिन पँचायत प्रतिनिधि निजी गाड़ियों में सफर करके एवम जेब से धन खर्च करके सेवा करते है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को न तो कोई भत्ता न उचित मानदेय मिलता है। शर्मा ने कहा कि अब हमारी मांग राज्यसभा तक पहुंच गई है। और अव लोकसभा में भी हमारी मांग को समर्थन मिलेगा। जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने राज्यसभा सांसद अग्रवाल के समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जिला पार्षद एसोशिएशन की मांग को जो आपने राज्यसभा में उठाया है, उस के लिए राष्ट्रीय जिला पार्षद एसोशिएशन आपकी आभारी रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *